नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं आप ने बीते दिनों 11 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इन सब के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। पार्टी यहां अकेले ही चुनाव लड़ेगी और सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था के लिए शाह जिम्मेदार है।
दिल्ली में जनवरी में हो सकती विधानसभा चुनाव की घोषणा
बता दें कि आप और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। दोनों दलों ने इस साल की शुरूआत में दिल्ली में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन किसी भी सीट पर गठबंधन को जीत नहीं मिली थी और सभी सात सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थीं। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। यानी अगले साल जनवरी में किसी भी समय विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है।
भाजपा ले रही बेईमानी का सहारा
आपनेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी बेईमानी का सहारा ले रही है, क्योंकि उसे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का डर है। इसलिए उसने अपनी पुलिस और सेंट्रल एजेंसिया का बेजा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने शनिवार को अपने ऊपर पदयात्रा के दौरान पानी फेंके जाने की घटना के लिए भी भाजपा और गृह मंत्री अमित शाह को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि अमित शाह दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश देंगे, लेकिन उन्होंने मुझ पर ही हमला करा दिया। उन्होंने कहा- दिल्ली में बिजनेसमैन को फिरौती के कॉल आते हैं। पैसे न देने पर दुकान के बाहर फायरिंग हो जाती है। पिछले 2-3 साल में दिल्ली की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है।
नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर यह बोले केजरीवाल
वहीं आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा कि डेढ़ साल पहले बाल्यान को लगातार फोन आ रहे थे। उनसे फिरौती मांगी जा रही थी। परिवार और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसके बाद बाल्यान ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई। केजरीवाल ने एफआईआर की कॉपी भी दिखाई। उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान को कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कई कॉल आए। बता दें कि शनिवार को आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई साल 2023 के जबरन वसूली मामले में की गई।