अयोध्या। देशभर में दीपों का पर्व दिवाली का त्यौहार तो कल गुरुवार को मनाया जाएगा। लेकिन देशभर में इसकी धूम बुधवार से ही शुरू हो गई है। पूरे भारतवर्ष का कोना-कोना चमक रहा है। झालरें, झूमरें, दीये, रंगोली, फूल मालाएं, पुष्प लड़ियां।।। घरों में चार चांद लगा रही हैं। गली-कूचों लेकर मोहला शहर सभी चमक रहे हैं। ऐसी ही धूम रामनगरी अयोध्या में भी दिख रही है। ‘लला’ के आगमन की खुशी में रामनगरी अयोध्या नगरी झूम रही है। 500 वर्ष बाद ‘रामलला की मौजूदगी’ में के तट पर 28 लाख दिए जलाए गए। जो एक नया रिकार्ड है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है।
रामलला के स्वागत में अयोध्या नगरी को तरह-तरह की लाइटों, चित्रों और फूल-मालाओं से सजाया गया है, जिसे देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो यहां स्वर्ग लोक उतर आया हो। कतारबद्ध रखे गए दीयों की चमक को हर कोई देखता ही रह गया। दूर-दूर से लोग दीपोत्सव की एक झलक पाने अयोध्या पहुंचे। वहीं अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी ने दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद सीएम सरयू घाट पर पहुंचे। जहां उन्होंने सरयू घाट पर आरती की। अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भव्य दीपोत्सव समारोह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस साल की दिवाली ऐतिहासिक: योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इसे भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया। सीएम ने कहा कि हजारों साल पहले 14 साल के वनवास के बाद मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन और रामराज्य की शुरूआत की याद में भारतभर में भक्तों ने अपने घरों को दीपों की मालाओं से सजाकर इस त्योहार को मनाना शुरू किया था। सीएम योगी ने कहा कि इस साल की दिवाली “ऐतिहासिक” है, क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री रामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं।
अयोध्या जैसी भव्यता मथुरा में भी हो
उन्होंने कहा कि जिस तरह की भव्यता आज अयोध्या में है वैसी ही भव्यता काशी और मथुरा में हो। देश की हर धार्मिक नगरी में उत्सव जैसा माहौल हो। सीएम ने कहा कि हम भेदभाव नहीं करते। हम भाषा, जाति और मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करते। राजा राम के गद्दी में बैठने के बाद जो हुआ था वही कर रहे हैं। आज उसी तर्ज पर श्रेष्ठ भारत जन्मा है। सीएम योगी ने अयोध्या में कहा कि आप लोगों ने 2017 में कहा था कि योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या चमक रही है। दुनिया यहां आ रही है।