18.4 C
Bhopal

मप्र के 28वें चीफ जस्टिस बने सुरेश कुमार कैत, गवर्नर ने दिलाई शपथ, सम्मान में सीएम मोहन ने बुलाया लंच पर

प्रमुख खबरे

भोपाल। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने बुधवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 28वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कैत को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। यही नहीं सीएम यादव ने नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत के सम्मान में दोपहर भोज दिया। राजभवन में मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेने के बाद कैत दोपहर में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जहां सीएम ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्य न्यायाधीश कैत को राजा भोज की एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज कैत को रानी कमलापति की कांस्य प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक न्यायाधीश संजीव सचदेवा एवं राज्यपाल पटेल को भी राजा भोज की कांस्य प्रतिमाएं स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गईं। इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा एवं भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मूलत: हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले है कैत
उल्लेखनीय है कि जस्टिस श्री कैत मूलत: हरियाणा के कैथल जिले के निवासी हैं। उन्होंने 12 अप्रैल 2013 से न्यायाधीश के रूप में रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। जस्टिस श्री कैत ने 12 अप्रैल 2016 से 11 अक्टूबर 2018 तक तेलंगाना हाईकोर्ट के बाद 12 अक्टूबर 2018 से दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दीं।

शपथ समारोह में यह भी रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में खेल एवं युवा कल्याण और सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संजय दुबे, राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चंद गुप्ता, रजिस्ट्रार जनरल जबलपुर हाई कोर्ट मनोज श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जिला न्यायालय भोपाल के न्यायाधीश, बार एसोसियेशन के सदस्य, विभिन्न आयोगों के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, विधि-विधायी कार्य एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे