15.7 C
Bhopal

पाक परस्त दहशतगर्दों का अब होता खात्मा, LG ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा-कुचलने की है पूरी स्वतंत्रता

प्रमुख खबरे

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ है. ये ग्रेनेड हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर दफ्तर के पास संडे मार्केट में हुआ। इस हमले में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। हमले के तत्काल बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी, लेकिन जवानों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर एलजी मनोज सिन्हा एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने आनन-फानन में डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलजी मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों पर कड़ा प्रहार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आतंकवादियों कुचलने और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की पूरी स्वतंत्रता है। उन्होंने आतंकवादी तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देने के सरकार के संकल्प को दोहराया। एलजी ने अधिकारियों से कहा, हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सीएम बोले- हमले की खबर बेहद परेशान करने वाली
श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी बयान आया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर हमले की निंदा करते हुए करते हुए कहा है कि श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।

कांग्रेस ने कहा-हमला दर्भाग्यपूर्ण
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने ऐसे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने एक बयान में कहा, दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि जनता स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के घूम सके।

सभी घायलों की हालत स्थिर
विधानसभा का सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आतंकियों ने रविवारीय मार्केट में ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक दर्जन नागरिक घायल हुए हैं। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी की हालत स्थिर है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। कश्मीर के आईजीपी बीके बिरदी व उपायुक्त बिलाल मोहिउद्दीन ने सिटी अस्पताल में घायलों की हालत का जायजा लिया।

ये हुए घायल
मिस्बा, (17), अजान कालू (17), हबीबुल्लाह राथर( 50), अल्ताफ अहमद (21), फैजल अहमद (16), उमर फारूक, फैजान मुश्ताक (20), जाहिद (19), गुलाम मुहम्मद सोफी (55), सुमैया जान (45)। दो अन्य घायलों के नाम नहीं मिले हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे