श्योपुर। विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमर कस ली है। गुरुवार को सीएम मोहन ने दिनभर में धुआंधार तीन सभाएं की। सबसे पहले अगरा, फिर गसवानी और शाम 6 बजे कराहल पहुंचकर वॉलीबॉल चौक पर जनसभा की। चुनावी सभाओं के माध्यम से सीएम ने कांग्रेस पर भी जोरदार वार किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर विजयपुर के अगरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत के समर्थन में वोट मांगा।
वहीं सीएम ने ऐलान किया कि आने वाले समय में भाजपा सरकार दूध के ऊपर भी बोनस देगी। उन्होंने गोमाता पर अत्याचार करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान कराने का भी जिक्र किया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना, हेलिकॉप्टर योजना, गेहूं पर बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र किया। इसके बाद कांग्रेस के 30 से 40 साल के शासन की आलोचना की।
कांग्रेस के समय गरीबों को इलाज के नहीं मिलता था हेलीकाप्टर
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय गरीबों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर नहीं मिलते थे, बल्कि उनके नेता अपने घरों हेलिकॉप्टर उतारते थे। कांग्रेस के समय अंधेरा रहता था, किसानों को पानी भी नहीं मिलता था।सीएम ने कहा कि क्षेत्र में जो बांध बन रहा है, उससे यहां के किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। भाजपा की सरकार ही खेतों में किसान और सीमा पर जवानों की चिंता करती है।
डाकुओं के दम पर जीतती थी कांग्रेस
सीएम ने कहा- कांग्रेस के समय में यहां डाकू घूमते थे। उन्होंने डाकुओं के दम पर अपने लोगों को जिताया। सीएम ने अपने भाषण में पाकिस्तान का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि आज मोदी की सरकार पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारती है। कार्यक्रम में कुंअर गोपाल सिंह के साथ धाकड़ समाज कई लोग कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए। बता दें यहां मुख्यमंत्री की सुबह 11 बजे सभा होनी थी।
सीएम ने कराहल में किया रोड शो
कराहल में एक नुक्कड़ सभा के दौरान सीएम यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि ये पप्पू न जाने कहां-कहां चप्पू चलाता है, लेकिन कभी गाय माता को प्रणाम करते देखा है क्या। ये गाय माता का सम्मान नहीं करते। उन्होंने दिसंबर से जनवरी के बीच एक लाख नौकरियां निकालने की भी घोषणा की। सीएम ने कराहल ब्लॉक में पनवाड़ा तिराहे से पालीवाल चौक तक रोड शो भी किया।