15.1 C
Bhopal

देश के 10 गांवों को दूर संचार मंत्री ने दी बड़ी सौगात, इसमें मप्र के भी तीन गांव शामिल

प्रमुख खबरे

गुना। केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। दरअसल यहां के तीन गांव ‘5जी इंटेलिजेंट विलेज’ बनाए जाएंगे। इनमें गुना का आरी, अशोकनगर जिले का रावसर और शिवपुरी जिले का बांसखेड़ी गांव शामिल है। इसके अलावा उन्होंने देशभर के सात राज्यों के दस गांवों को भी यह बड़ी सौगात दी है। यह जानकारी सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

बता दें कि केन्द्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 जून को पदभार ग्रहण किया था। एक सप्ताह बाद देश के ग्रामीण इलाकों को 5जी इंटेलिजेंट विलेजऔर क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिद्म प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने और डिजिटल समावेशन व आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 5जी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है।

सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि जय अनुसंधान! यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दूरसंचार विभाग दो महत्वपूर्ण पहलों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित कर रहा है:

  • 5G इंटेलिजेंट विलेज।
    -क्वांटम एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम।

मैं सभी एमएसएमई, स्टार्ट-अप, शिक्षाविदों और सरकारी विभागों से आग्रह करता हूं कि वे दूरसंचार उत्पादों और समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास और व्यावसायीकरण में शामिल हों। इन परिवर्तनकारी पहलों के लिए आवेदन करें।

देशभर के ये 10 गांव शामिल
धर्मज, जिला- आणंद, गुजरात
रामगढ़ उर्फ राजाही, जिला- गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
आनंदपुर जलबेरा, जिला- अंबाला, हरियाणा
बाजारगांव, जिला- नागपुर, महाराष्ट्र
भगवानपुरा, जिला- भीलवाड़ा, राजस्थान
डबलोंग, जिला- नागांव, असम
रावसर, जिला- अशोकनगर, मध्य प्रदेश
आरी, जिला- गुना, मध्य प्रदेश
बांसखेड़ी, जिला- शिवपुरी, मध्य प्रदेश
बुरीर्पालेम, जिला- गुंटूर, आंध्र प्रदेश

इन चयनित गांवों को 5जी के अल्ट्रा-रिलायबल लो-लेटेंसी कम्युनिकेशन (यूआरएलएलसी) और मैसिव मशीन टाइप कम्युनिकेशन (एमएमटीसी) तकनीकों का प्रभावी तौर पर उपयोग में समर्थ बनाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं, जो 5जी कनेक्टिविटी के फायदों को प्रदर्शित करते हैं। बता दें की इन प्रस्तावों में भागीदारी के लिए उद्योग, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा जगत और उन सरकारी विभागों को आमंत्रित किया गया है जो दूरसंचार उत्पादों एवं समाधानों के प्रौद्योगिकी डिजाइन, विकास एवं वाणिज्यिकरण जैसे कार्यों में शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे