26.1 C
Bhopal

तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा: निजी अस्पताल में भड़की आग से 6 की मौत, 20 घायल, पीड़ित परिजनों के घाव में सीएम ने लगाई मरहम

प्रमुख खबरे

डिंडीगुल। तमिलनाडु में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के डिंडीगुल में एक निजी अस्पताल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 घायल हैं। इसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि 30 से ज्यादा लोगों को बचा भी लिया गया है। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि मरने वाले दो लोग थेनी जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मृतक सभी अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश मिले थे। इस पूरे हादसे पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुख जताया। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये देने का एलान किया।

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि घटना रात 9 बजे की है। त्रिची रोड स्थित आॅथोर्पेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया में आग लगी थी, जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी। घटना के दौरान अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज थे। पुलिस के मुताबिक आग की घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया था। मरीजों को 10 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था। पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में मिले सभी लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पुलिस और फायर ब्रिगेड के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की बात कही गई है। मामले की जांच की जा रही है। डिंडीगुल के ऊट एमएन पूंगोडी ने कहा- फायर ब्रिगेड, राजस्व और पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया था। लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

पीड़ितों के परिजनों के घाव पर लगाई मरहम
सीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि जो गंभीर रुप से झुलस गए हैं और आईसीयू में इलाज चल रहा है, उन्हें एक-एक लाख रुपये दिये जाएंगे तथा मामूली रूप से झुलसे व्यक्तियों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने निर्देश दिया है कि पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज दिया जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे