18.4 C
Bhopal

झुग्गियों से मुक्त हो राजधानी: सीएम मोहन ने जल्द प्लान बनाने दिए निर्देश, कहा-झुग्गी में रह रहे लोगों को न हो कोई परेशानी

प्रमुख खबरे

भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की बनाने कवायद फिर शुरू होगी। राजधानी में करीब 18 एकड़ में फैली झुग्गियों को हटाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। सीएम ने कहा झुग्गी में रहे रहे लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पहले घर तैयार किए जाएं फिर झुग्गियों को खाली कराया जा। दरअसल सीएम मोहन ने शनिवार को भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को झुग्गीमुक्त बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर से झुग्गी मुक्त करने की तैयारियों की जानकारी भी ली।

मीटिंग में प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रमुख सचिव वीरा राणा, भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजधानी को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के उद्देश्य से आगामी 25 वर्षों के प्लान को ध्यान में रखकर इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किये जायें।

बड़े तालाब में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर
भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ तथा पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो। भोपाल में बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें। सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के भवन निर्माण समय पर किये जाये। अृमत योजना के कार्यों को निर्धारित कार्ययोजना के तहत पूरा करें। आदमपुर बायो सीएनजी प्लांट का कार्य और कचरे का निष्पादन आधुनिक तकनीक से पूरा हो। जिले में सीवेज, जल व तालाबों का पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें
इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें। इस संबंध में अभियान चलाकर भोपाल को आदर्श बनायें। लोगों को प्रेरित किया जाए, जिससे घरों की छतों पर सोलर पैनल अधिक संख्या में लग सकें। मेट्रो रेल परियोजना के कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरे किये जायें। उन्होंने वंदे मेट्रो का प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिये।

बेहतर तरीके से बनाया जाए ट्रेफिक का प्लान
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की आवश्यकताओं के लिए प्लान बनायें। राजधानी को विकसित करने और ट्रेफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाये। हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी द्वारा भोपाल के विकास के लिए 25 साल का प्लान तैयार किया जाये। सीएम ने निर्देश दिये कि उद्योगों और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हो और नीति निवेश के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाये।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे