प्रमुख खबरें

यूपी विधानसभा चुनाव : इंटरव्यू में बोलीं मायावती, ये सरकार मुसलमानों पर बुलडोजर चलाती है

लखनउ – बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिए गए एक खास संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि – यह तो विरोधी लोग बोल रहे हैं। यह जो विरोधी पार्टियां हैं खासतौर से समाजवादी पार्टी । सपा का तो इतना बुरा हाल है कि जब मैं पूरे यूपी में गई हूं। खासतौर से पश्चिमी यूपी में वहां कुछ एरिया ऐसा है जहां मुस्लिम पॉपुलेशन काफी ज्यादा है। जहां उनका अधिकार बनता था वहां तक तो उन्होंने मुसलमानों को टिकट दिए नहीं। तो वो तो वैसे ही इनसे बहुत ज्यादा खफा, नाराज हैं लेकिन हमने सब समाज को टिकट बंटवारे में समान रखा। हमने अति पिछड़े वर्ग को भी जितने हमने टिकट दिए, उतने किसी ने नहीं दिए हैं। अपर कास्ट को भी हमने ठीक ठाक टिकट दिए हैं। और दूसरा मुस्लिम समाज को भी जो उनकी भागीदारी बनती है। उस हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया है। हमने सभी रिजर्व सीटों पर भी सात आठ टिकट ज्यादा ही दिए हैं।

भाजपा के विरुद्ध मायावती ज्यादा नहीं बोल रही हैं ?

 मैं ज्यादातर अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में बोलती हूं। मैं किसी के ऊपर व्यक्तिगत अटैक नहीं करती हूं चाहे आपने देखा होगा चाहे सपा हो या कांग्रेस। मैंने अभी इतना तो बोला है। मैंने अभी ही बोला कि जो गैर मुस्लिम माफिया है उनके ऊपर बुल्डोज़र और हथौड़ा नहीं चलता है, यह कम है। – मायवती

स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो ?

बसपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा।  पूरा साल भर तो मैं लखनऊ में रही हूं। जब मेरी मां की मौत हुई थी तब मैं केवल दो दिन के लिए लखनऊ से बाहर गई हूं। इस बार मैंने बहुत मेहनत की है, जमीनी तौर पर मैंने पार्टी वर्कर को समझा है। इस दफा मैंने कैंडीडेट का सिलेक्शन भी सर्व समाज को ध्यान में रखकर हमने किया है। वे जीतने के बाद लोगों के लिए काम करें।

कई नेता कह रह हैं कि मायावती ने प्रचार नहीं किया

इस सवाल पर मायावती का कहना है कि – मेरा काम करने का मेरा अपना तरीका है। मेरा अपना प्रोग्राम जब आगरा में हुआ था तो मैंने सारे देश को बता दिया था मैं दूसरी पार्टियों की कभी नकल नहीं करती हूं। न तो मैं रोड शो करना पसंद करती हूं, न मैं गली मोहल्लों में जाती हूं। मेरा अपना तरीका है काम करने का।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button