भोपाल

अपराध : कार अटैच करने के नाम पर 170 लोगों के साथ हुई ठगी, पुलिस के पास पहुंची 30 शिकायतें

भोपाल  – राजधानी में संगठित अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सरकारी कार्यालयों में कार अटैच कराने का झांसा देकर टैक्सिडो कंपनी लोगों की गाड़ियां लेकर फरार हो गई। mp nagar police के पास इस तरह की 30 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। पीड़ितों ने बताया कि कंपनी के द्वारा अब तक 170 लोगों के साथ इस तरह की ठगी हुई है।

राहुल बंसल के खिलाफ मामला दर्ज

एमपी नगर पुलिस 17 फरवरी को टैक्सिडो कंपनी के मालिक वरुण उर्फ राहुल बंसल के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर रविकांत विश्वकर्मा को भी आरोपी बनाया है। पीड़ितों ने आरोप है कि आरोपी ने फर्जी कंपनी बनाकर करीब 170 कारें गायब की हैं।अशोका गार्डन निवासी विकेश सिंह समेत करीब 30 लोग बुधवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। विकेश सिंह ने बताया कि नवंबर 2021 में अपनी नई कार 25 हजार रुपए हर महीने के किराए पर टैक्सिडो कंपनी में लगाई थी। कंपनी का ऑफिस एमपी नगर जोन-1 में था। कंपनी के मैनेजर रविकांत ने हर महीने किराया देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ एक महीने का किराया दिया।

परोसिया की शिकायत पर पहली FIR

एमपी नगर पुलिस ने 17 फरवरी को इस मामले में राज परोसिया की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पहली एफआईआर दर्जी की थी। उनकी नई कार मैनेजर रविकांत विश्वकर्मा ने 21 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने का एग्रीमेंट कर लिया था। ग्यारह महीने का एग्रीमेंट था। अब उनकी कार नहीं मिल रही। न ही मैनेजर किराया दे रहा। उल्टा मैनेजर धमकी और दे रहा है।

अलग-अलग आधार कार्ड

पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार वरुण उर्फ राहुल बंसल ठगी के लिए चार अलग-अलग आधार कार्ड बना रखे हैं। उसका असली नाम भी किसी को पता नहीं चल पाया। किसी को वह राहुल बंसल बताता है, किसी को वरुण बंसल बताता है। वह खुद को कोलार का रहने वाला बताता था।

सरकारी विभागों में अटैच कराने के नाम पर धोखाधड़ी

टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि अब तक 30 शिकायतें आ चुकी हैं। आरोपी लोगों को सरकारी विभागों में गाड़ियां अटैच कराने का झांसा देकर उनकी कार ले लेते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button